प्रातः घंटी बजने पर प्रत्येक छात्रा को प्रार्थना –सभा में उपस्थित होना अनिवार्य है !
02
मध्यान्तर के पश्चात् घंटी बजते ही छात्रा को कक्षा में उपस्थित होना होगा !
03
शनिवार को अनुपस्थित रहने पर दण्ड शुल्क देना होगा !
04
प्राधानध्यापिका की अनुमति के बिना छात्रा को विघालय परिसर से बाहर नहीं जाने दिया जायेगा !
05
यदि छात्रा किसी कारणवश विघालय में उपस्थित होने में असमर्थ हो अथवा विघालय समय के मध्य से बुलाना हो अथवा छात्रा शारीरिक या मानसिक रूप से अस्वस्थ हो, प्रत्येक परिस्थिति में अभिभावक को अपनी समस्या लिखित रूप से देनी होगी !
06
विघालय खुलने पर प्रथम तीन दिन बिना प्रार्थना-पत्र के अनुपस्थित रहने वाली छात्रा का नाम उपस्थिति रजिस्टर में रदद कर दिया जायेगा !
07
बिना किसी पूर्व सुचना अथवा प्रार्थना –पत्र के निरन्तर दस दिन तक विघालय में अनुपस्थित रहने पर छात्रा का नाम उपस्थिति रजिस्टर से काट दिया जायेगा ! पुनः प्रवेश प्रवेश शुल्क के साथ ही मान्य होगा !
08
विघालय में कीमती आभूषण पहनकर आना निषेध है, इसके पहनने व खो जाने पर छात्रा स्वयं जिमेदार होगी !
09
प्रतिदिन प्रत्येक छात्रा के पास डायरी एवं पानी की बोतल होना अनिवार्य है !
10
प्रधानाचार्या की अनुमति के बिना कोई भी छात्रा अथवा उसके अभिभावक विघालय की शिक्षिका को किसी भी प्रकार का उपहार नहीं देंगे !
11
अभिभावक अपनी बालिकाओं को अनिवार्य रूप से यह निर्देश दे कि विघालय के पुर्नावकाश के बाद सीधे घर आयेंगी !
12
विघालय में पाठ्य-पुस्तक के अतिरिक्त अध्ययन में बाधा उत्पन्न करने वाली अन्य कोई भी पुस्तकें, पत्रिकाएँ तथा उपकरण जैसे – ट्रांजिस्टर, विडियो, मोबाइल, टेप्स आदि लाना वर्जित है ! यदि ऊपर बतायी गयी वस्तुओं में से कोई भी वस्तु विधार्थी के पास पायी जाती है तो विघार्थी दण्डित होगा साथ ही उसकी वस्तु जब्त कर ली जाएगी !
13
यदि कोई शिकायत है तो उसे विघालय प्रशासन को लिखित में देना होगा !
14
माता-पिता व अभिभावकों से निवेदन है कि समय- समय पर अध्यापकों द्वारा दी गयी टिप्पणी के प्रति सजगता से विचार पर उन समस्याओं का समाधान करने में अध्यापकों को सहयोग प्रदान करें !
15
अभिभावकों जो विघालय परिसर में प्रवेश हेतु “एंट्री पास” अनिवार्य रूप से लाना होगा !
16
वह छात्रा जो विघालय में अनुपस्थित रहती है या प्रतिदिन देर से आती है, उसे कक्षा में प्रधानाचार्या की लिखित अनुमति के बिना प्रवेश नहीं दिया जायेगा !